फोन डाटा सुरक्षा (जावा सपोर्टेड हैंडसेट के लिए ) : अपने मोबाइल के डाटा जैसे कि कॉन्टैक्ट, एसएमएस, इमेज, विडियो, रिंगटोन, वॉलपेपर तथा कैलेंडर आदि की सुरक्षा करें ।  अब अपने हैंडसेट में जगह की सीमा, खराब होने, खो जाने या चोरी हो जाने आदि की चिंता ना करें ।  केवल अपने डाटा का बैकअप लेकर सुर‍क्षित वेबसाइट में रखें और जब चाहे तब अपने डाटा को प्राप्त करें । आपके हैंडसेट को बदलने या अपग्रेड करने पर भी आप डाटा प्राप्त कर सकते हैं ।

इस सेवा को कैसे लें और कैसे उसका उपयोग करें 

1. कैसे ले  ?

52020 को SUB PDS भेजे  ।

2. एप्लिकेशन को कैसे इंस्टाल करें  ?

यह एप्लिकेशन मोबाइल में गेम फोल्‍डर या एप्लिकेशन फोल्‍डर में अपने आप इंस्टोंल  हो जाएगा  ।

3. क्या बैकअप करें  ?

कॉन्टैक्ट, इमेजेस, वॉलपेपर, वीडियो, रिंगटोन, कैलेंडर, एसएमएस

4. एप्लिकेशन का प्रयोग कैसे करें  ?

किसी भी उपयोगकर्ता के लिए यह एप्लिकेशन उपयोग करने में बहुत ही आसान है । उपयोगकर्ता केवल दो आसान चरणों में वैकअप ले सकता है । 

चरण 1: होमस्‍क्रीन पर 'बैकअप' में जाए तथा ऑप्शन चुनने के लिए मेनू को जैसे कि कॉन्टैक्ट, मीडिया या कैलेंडर को चुने । 

चरण 2: ऑप्शन चुनने के बाद एप्लिकेशन आपके बैकअप ऑल या 'सिलेक्टेड' पूछेगा. यदि उपयोगकर्ता 'ऑल' को चुनता है तो उस मेनू के प्रत्येक मद का 'बैकअप' ले लिया जाएगा और यदि वह 'सिलेक्टेड' चुनता है । तो एप्लिकेशन उसके फोन के उन सभी मदों को दिखाएगा  जिनका बैकअप लिया जा सकता है तथा अपनी इच्छानुसार लिस्ट में से इच्छित मद का बैकअप ले सकता है ।

5. एसएमएस का बैकअप कैसे लें  ?

          उपयोगकर्ता 52020 को मैसेज फारवर्ड करें.  मैसेजेस वेब अकाउंट में 'बैकअप' हो जाएगे ।

            6. बैकअप के बाद क्या रें  ?

बैकअप के बाद उपयोगकर्ता उन मैंसेजेस को अपने वेब अकाउंट में देख सकते हैं ।

7. वेब अकाउंट कैसे खोलें ?

सब्सक्रिप्शन के समय उपयोकगर्ता को अकाउंट खोलने के लिए एक लिंक तथा यूजर आईडी/पासवर्ड दिया जाता है ।  जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता अपने डाटा को देख सकता है ।

8. सेवा बंद करने के लिए ?

52020 को UNSUB PDS भेजें ।

एप्लिकेशन से उपभोक्ता की बातचीत

विशेषताऍं 

यूजर एक्टिविटी 

एप्लिकेशन द्वारा कार्य 

सेवा के लिए रजिस्टर / सब्स्क्राइब करें 

52020 को “ SUB PDS ” भेजे

फोन डाटा सुरक्षा सेवा में आपका स्‍वागत है ।आपसे 30 दिनों के लिए 20/- रुपए का शुल्क लिया जाएगा. आपका यूजर आईडी  91********** तथा पासवर्ड ****** है.।

 

यूजर लिंक  “Proceed”

उपयोगकर्ता के मोबाइल में WAP Push भेज दिया जाता है ।

 

जब उपयोगकर्ता डाउनलोड  PDS सेवा मैसेज  (WAP Push) पर क्लिक करता है ।

उपयोगकर्ता अपने मोबाइल में  PDS client को डाउनलोड कर पाता है।

पूरे एप्‍लीकेशन के डाउनलोउ करने के बाद 

उपयोगकर्ता अपने मोबाइल में PDS client को इंस्टॉल करता है ।

एप्लिकेशन अपने आप गेम एप्लिकेशन फोल्‍डर में इंस्टॉल हो जाता है । उपयोगकर्ता को एप्लिकेशन के सफल इंस्टॉलेशन के लिए अनुमति देनी पड़ती है ।सफल इंस्‍टॉलेशन के बाद एप्लिकेशन अपने आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा ।

कॉन्टैक्ट बैकअप 

उपयोगकर्ता दो प्रकार से अपने कॉन्टैक्ट बैकअप ले सकते हैं  ALL अथवा Selection द्वारा

Backup>> Menu>> Contact>> All or Selected

नए उपयोगकर्ता के रजिस्ट्रेशन के बाद उपयोगकर्ता अपने फोन के पूरे कॉन्टैक्ट का बैकअप  all को चूनकर ले सकते हैं । या selected को चुनकर इच्छित कॉन्टैक्ट का बैकअप ले सकते हैं. लिए गए बैकअप को अपने वैब अकाउंट में देखा जा सकता है ।

मीडिया बैकअप 

 

Backup>> Menu>> Gallery>> Photo/ Video >> All or Selected

 

all को चुनकर उपयोगकर्ता अपनी गैलरी की सभी मदों का बैकअप ले सकते हैं या selection के आधार पर चुनी हुई मदों का बैकअप ले सकते हैं ।  लिए गए डाटा बैकअप को अपने वैब अकाउंट में देखा जा सकता है । 

डाउनलोड बैकअप 

Backup>> Menu>> Gallery>> Tones/ Wallpaper >> All or Selected

 

उपयोगकर्ता अपने गैलरी मदों को बैकअप ऑल चुनकर पूरा बैकअप ले सकता है या सिलेक्शन के आधार पर चुनिंदा मदों का बैकअप ले सकता है. लिए गए डाटा बैकअप को अपने वैब अकाउंट में देख सकता है।

अबाउट 

Information>>About

उपयोगकर्ता अपने बारे में दी गई जानकारी को देख सकता है ।

SMS बैकअप के लिए 

उपयोगकर्ता शॉर्टकोड 52020पर अपने मैसेज को फॉरवर्ड करें ।.   

 वैब अकाउंट में मैसेजेस का बैकअप ले लिया जाएगा ।

पासवर्ड 

Settings>> Old Password>> New Password>> Conform New Password>> confirm

क्लाएंट में जाकर उपयोगकर्ता आपका पासवर्ड बदल सकते हैं ।  सफलतापूर्वक पासवर्ड बदलने के बाद नए पासवर्ड की सहायता से  login कर सकते हैं ।

अनसब्स्क्राइब 

उपयोगकर्ता 52020 को “UNSUB PDS” मैसेज भेजे 

दि. 03 जुलाई 2011 शाम 06:00:27 बजे से आपकी फोन डाटा सेक्योर सर्विस बंद कर दी गई है ।

एपलीकेशन को फोन डाटा पढ़ने की अनुमति देंं।

सफर रजिस्ट्रेशन के बाद  मेन मेन्यू में जाकर main menu>Application and highlight PDS Now select Options >>Application Access>>Phone Access>>Read User data>>Always Allowed

यदि इस ऑप्शन को चुना जाता है तो एप्लिकेशन फोन से डाटा को पढ़ने के लिए उपयोगकर्ता की अनुमति नहीं मांगेगा ।

एप्लिकेशन को फोन डाटा पढ़ने की अनुमति दें।

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद मेन मेन्यू में जाकर menu>Application and highlight PDS Now select Options >>Application

Access>>Phone Access>>Add and edit data>Always Allowed

यदि इस ऑप्शन को चुना जाता है तो एप्लिकेशन फोन के डाटा को एड या एडिट करने के लिए उपयोगकर्ता की अनुमति नहीं  लेगा । 

 

 

फोन बैकअप सेवा का शुल्क 

 

1. फोन डाटा सेक्योर :- 30 दिनों के लिए 20/- रुपए शुल्क 

2. एसएमएस  :- 2/- रुपए प्रति SMS

 

 

 

List of Java supported handsets