विविध ब्रॉडबैंड योजनाएं 

एमटीएनएल के ग्राहकों के निम्न वर्ग के लिए ब्रॉडबैंड योजनाएं प्रदान करता है.

कैजुअल ब्रॉडबैंड योजनाएं 

प्रारंभिक प्रभार

विवरणप्रभार
ब्रॉडबैंड पंजीकरण, संस्थापन एवं सक्रियण रु. 500/-
बिना वापसी के मोडेम प्रभार (सामान्य/वाइफाई ) रु. 1000/-
टेलीफोन लाइन का संस्थापन रु. 500/-
कुल आरंभिक प्रभार रु. 2000/-

यूसेज प्रभार

1(क) 1 एमबीपीएस/ 512केबीपीएस बीबी कैजुअल कनेक्शन हेतु न्यूनतम  3 दिनों के लिए प्रभार रु. 1200/-
(ख) प्रत्येक अतिरिक्त दिवस के लिए रु. 500/- प्रति दिन
2(क)

2 एमबीपीएस/ 1एमबीपीएस तक के बीबी कैजुअल कनेक्शन हेतु न्यूनतम  3 दिनों के लिए प्रभार

रु. 2000/-
(ख)

प्रत्येक अतिरिक्त दिवस के लिए

रु. 800/- प्रति दिन
3(क)

4 एमबीपीएस/ 1एमबीपीएस तक के बीबी कैजुअल कनेक्शन हेतु न्यूनतम  3 दिनों के लिए प्रभार

रु. 3500/-
(ख)

प्रत्येक अतिरिक्त दिवस के लिए

रु. 1200/- प्रति दिन

कैजुअल वीडीएसएल प्लान 

प्रारंभिक प्रभार (पंजीकरण, संस्थापन, परिक्षण तथा सक्रियण बिना वापसी के मोडेम प्रभार सहित) रु. 5000/-
(क) 10 एमबीपीएस से 20 एमबीपीएस डाउनलोड से 4 एमबीपीएस अपलोड गति तक के बीबी कैजुअल कनेक्शन हेतु न्यूनतम  3 दिनों के लिए प्रभार रु. 8000/-
(ख)प्रत्येक अतिरिक्त दिवस के लिए   रु. 3000/- प्रति दिन

 

  • सभी भुगतान अग्रिम में लिया जायेगा.
  • प्रारंभ की तारीख को एक दिन के रूप में गिना जायेगा.
  • सक्रियण समय का निर्धारण ग्राहक द्वारा किया जायेगा.
  • अक्रियान्वयन के बाद मोडेम वापस लिया जायेगा.
  • यदि, ग्राहक द्वारा मोडेम की व्यवस्था की गई हो तो प्रारंभिक प्रभार की वापसी अथवा कटौती नहीं की जायेगी.
  • एक वसुल किया जानेवाला टेलीफोन उपकरण केवल आवक (इनकमिंग) सुविधा के साथ प्रदान किया जायेगा.
  • ग्राहक वीसीसी कार्ड की सहायता से जावक (आउट गोइंग)  काल कर सकता है.
  • तकनीकी संभाव्यता तथा उपलब्धता के आधार पर कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.
  • 1.5किमी. लूप दूरी तक वीडीएसएल कैजुअल कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.

एमटीएनएल मुंबई के कार्यक्षेत्रांतर्गत जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीशों के लिए अनलिमिटेड प्लान

क्र. सं.प्लानगतिअवधिमासिक सेवा प्रभारवार्षिक किराया विकल्प
1 प्लान -1 256 केबीपीएस तक असीमित रु. 2,500 रु. 20,000

नोट :

  1. उपरोक्त असीमित प्लान्स के मासिक सीपीई सेवा प्रभार निकाल दिए गए है.
  2. उपरोक्त असीमित प्लान्स में, ग्राहक के ट्राईबैंड बुकिंग को बिना बारी वरियता दी जाती है.   

माननीय संसद सदस्यों के लिए ब्रॉडबैंड टैरिफ प्लान्स

क्र. सं. प्लान गति अवधि मासिक सेवा प्रभार  मासिक मुफ्त डाउनलोड मुफ्त यूसेज से अधिक अतिरिक्त यूसेज के प्रभार
1 ट्राईबैंड    एमपी  1 512 केबीपीएस असीमित कोई नहीं 100  जीबी   (प्रति वर्ष सरेंडर किये गए 10,000 काल यूनिटों के बदले में)

रु. 0.50             प्रति एमबी 

2 ट्राईबैंड     एमपी 2

1 एमबीपीएस तक

असीमित

प्रति वर्ष सरेंडर किये गए 10,000 काल यूनिटों के बदले में 1,50,000 मुफ्तकॉल

असीमित  डाटा स्थानांतरण(डाटा डाउनलोड व डाटा अपलोड ) लागू नहीं
 3  ट्राईबैंड    एमपी 3

2एमबीपीएस

15 जीबी तक और 1 एमबीपीएस15 जीबीके बाद(उचित उपयोग) 

 असीमित  रु. 1500

असीमित  डाटा स्थानांतरण(डाटा डाउनलोड व डाटा अपलोड )

रु. 0.50             प्रति एमबी 
4 ट्राईबैंड    एमपी 4

4एमबीपीएस

15 जीबी तक और 1 एमबीपीएस15 जीबीके बाद (उचित उपयोग)

असीमित रु. 1500 असीमित  डाटा स्थानांतरण अर्थात,  (डाटा डाउनलोड व डाटा अपलोड )

 

लागू नहीं

नोट:-

  1. एमटीएनएल द्वारा कोई सेवा कर  लिए बिना सीपीई (साधारण अथवा वायरलेस) प्रदान किया जाएगा .
  2. पंजीकरण/ सक्रियकरण / परीक्षण के लिए एक बार लिया जाने वाला प्रारंभिक प्रभार{आगामी प्रभार}, साधारण सीपीई के लिए रु. 300/- / वायरलेस सीपीई के लिए रु. 600/- निकाल दिया जायेगा. 
  3. अन्य मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान्स की शर्तों के समान, अन्य सभी शर्तें  होगी.