garuda_mob

सीडीएमए प्रीपेड मोबाइल

सीडीएमए प्रौद्योगिकी आधारित सेवा "गरूड" के रूप में ब्रांडेड सेवा है । यह एक बहुत ही सस्ती दर पर मोबाइल फोन की सुविधा प्रदान करता है, जो एमटीएनएल द्वारा  दी जा सकती है या ग्राहक द्वारा खरीदी जा सकती है ।

आरयूआइएम(RUIM) कार्ड की नई बुकिंग 15/03/2014 से तीन महीने के लिए बंद कर दी गई है ।

टैरिफ

एक बार भुगतान करना है   1499 रुपए
मुफ्त टॉक टाइम तथा एसएमएस  1499 रुपए
एक्टीवेशन शुल्क  शून्य
मुफ्त गरुड़ा हैंडसेट

एसएमएस सहित मुफ्त टॉक टाइम की वैधता की अवधि 6 सहीने तथा 2 वर्ष के लिए इनकमिंग की होगी ।

 

 कॉल चार्जेस 
एमटीएनएल मुंबई सीडीएमए (मोबाइल, एफ डबल्यू) एन/डबल्यू  0.10 रुपये
एमटीएनएल मुंबई लैंडलाइन जीएसएम, और दिल्ली का एमटीएनएल नेटवर्क  0.50 रुपए
एन्य यस्थानीय नेटवर्क पर  0.60 रुपए
महाराष्ट्र और गोवा में सभी नेटवर्क को एसटीडी  1.00 रुपए
अन्य शहरों को एसटीडी कॉल्स  1.30 रुपए
एसएमएस शुल्क 
स्थानीय 40 पैसे
राष्ट्रीय 80 पैसे
एसएमएस पर आधारित सेवाओं का शुल्क 1.00 रुपए

टॉपअप कूपन्स

एसआरपी(रुपए) 50 100 300 500
टॉक वैल्यू(रुपए) 41.5 86 270 500
टॉक टाइम की वैधता शून्य शून्य शून्य शून्य
ग्रेस पीरियड कूछ नहीं कूछ नहीं कूछ नहीं कूछ नहीं
  • कूपन मूल्य सभी करो सहित ।

रिचार्ज वाउचर

एमआरपी (रुपए) 110 175 300
टॉक वैल्यू (रुपए) 90 160 275
वैधता 1 महीने 45 दिन 2 महीने
ग्रेस पीरियड 10 दिन 20 दिन 30 दिन
  • वाउचर की कीमत कर सहित है ।

प्रति सेकंड भुगतान

प्लान का नाम  गरुड़ा पे पर सेकेन्ड आरयूआइएम
एमआरपी 45
टॉक वैल्यू 5/-
वैधता 1 वर्ष
कॉल चार्जेस  
एमटीएनएल नेटवर्क ½  पैसे / सेकेन्ड 
अन्य स्थानीय नेटवर्क तथा एसटीडी 1   पैसे / सेकेन्ड
एसएमएस चार्जेस  
लोकल 25 पैसे
STD 1.00 रुपए
ISD 2.50 रुपए
  • कूपन की कीमत कर सहित है । 

टिप्पणी :-

  • गरूड़ा के मौजूदा ग्राहक उक्त रिचार्ज कूपन से रिचार्ज कर  पै पर सेकेन्ड प्लान में जा सकते हैं । 
  • प्रीपेड कनैक्शन लेने वाले नए ग्राहक मौजूदा प्लान में से किसी प्लान को चुन सकते हैं तथा उक्त रिचार्ज कूपन से रिचार्ज कर पे पर            सेकेन्ड प्लान में जा सकते हैं ।   
  • यदि कॉल चार्जेस फ्रेक्शन में हुए तो उसे अगले रुपए में परिवर्तित किया जाएगा । 

 

 

आरयूआईएम कार्ड टैरिफ

“प्रीपेड आरयूआइएम-175”प्लान :-

प्रीपेड आरयूआइएम -175 प्लान
रजिस्ट्रेशन के समय एक बार भुगतान करें  रुपए 175.00
एमटीएनएल नेटवर्क पर एसएमएस सहित मुफ्त टॉक टाइम रुपए 1500.00
मुफ्त टॉक टाइम की वैधता 

3 महीने

कॉल चार्जेस  
अ) एमटीएनएल मुंबई  नेटवर्क पर रुपए 0.40 / मिनट
आ) अन्य लोकत नेटवर्क पर रुपए 0.60 / मिनट
इ) महाराष्ट्र और गोवा के लिए  रुपए 1.00 / मिनट
ई) एमटीएनएल दिल्ली नेटवर्क के कॉल  रुपए 1.20 / 3 मिनट
उ) एसटीडी चार्जेस रुपए 1.30 / मिनट
  • अन्य चार्जेस पहले के समान ही है । 

 

आरयूआइएम के तहत जीवन साथी प्लान
रजिस्ट्रेशन के समय एक एक बार भुगतान करें  रुपए100.00
एमटीएनएल नेटवर्क पर एसएमएस सहित मुफ्त टॉक टाइम रुपए 300.00
मुफ्त आजीवन वैधता  इनकमिंग तथा आउटगोइंग दोनों के लिए
अन्य सभी शर्तें पहले के समान ही है । 

टिप्पणी :-

  • लिए गए नंहर पर 6 महीने में एक बार कम से कम 50 रुपए का रिचार्ज कराना अनिवार्य है  । 
  • एमटीएनएल नेटवर्क पर एक बार एसएमएस सहित मुफ्त टॉक टाइम  दिया जाएगा तथा जिसका उपयोग एक महीने के भीतर कर लेना होगा ।  .