लीज्ड सर्किट्स 

लीज्ड सर्किट्स ऐसी समर्पित लिंक है, जो महत्वपूर्ण नोडल केन्द्रों तथा साइटों में आतंरिक संबंध प्रस्थापित करती है. यह एक ऐसा लोकप्रिय माध्यम है, जो उनके व्यवसायिक एप्लिकेशन को चलने के लिए उनके डाटा सेंटरों, परिचालित साइटों. कॉल सेंटरों आदि को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.  लीज्ड सर्किट, यह एक स्पीच सर्किट, एक डाटा सर्किट अथवा एक टेलीग्राफ सर्किट हो सकता है.  एमटीएनएल द्वारा विभिन्न प्रकार के लीज्ड सर्किट प्रदान किये जातें हैं.

स्पीच सर्किट्स 

एक ही आवेदक के लिए, एक ही शहर के दो स्थानों पर अथवा दो शहरों के बीच स्थानीय अथवा लंबी दूरी के सर्किट्स प्रदान किए जातें हैं. दोनों ओर टर्मिनेटिंग उपकरण यानि कि डायलिंग के  बिना टेलीफोन सुविधा.  इसमें दोनों ओर सिग्नलिंग  व बातचीत संभव है.

डाटा सर्किट्स 

विभिन्न गति के स्थानीय अथवा दूरस्थ क्षेत्र डाटा सर्किट्स होते हैं, जैसे कि 64 Kbps,nx64 kbps ,2 mbps तथा उससे अधिक गति

पॉइंट टू पॉइंट डाटा सर्किट्स 

यह एक ही शहर अथवा विभिन्न शहरों में दो फिक्स टर्मिनलों के बीच डाटा की काफी मात्रा संचारित करने वाले डाटा उपयोगकर्ता के लिए उपयुक्त हैं ।  वह कंम्प्यूटर पर प्रतिकृति संचरण डाटा हो सकता है ।

पीएसटीएन पर डाटा सर्विसेस : किसी भी टेलीफोन कनेक्शन से उपलब्ध कराएँ जा सकतें हैं ।  इसकी व्यवस्था में,   डाटा सर्किट्स टर्मिनेशन उपकरण इंटरफेस की आवश्यकता होती है ।  जैसे कि साधारण टेलीफोन बातचीत  के लिए एवं कार्य में बदलाव की आवश्यकता के लिए पीएसटीएन मोडेम ।

प्राइवेट डाटा नेटवर्क 

एक स्थान पर एक से अधिक स्थानीय अथवा लंबी दूरी के लीज्ड सर्किटों को अभिमुख करता है । जैसे कि उसी एक ग्राहक के लिए एक लीज्ड सर्किट्स से दूसरे लीज्ड सर्किट्स पर डाटा अपने आप स्थानांतरित किया जा सकता है । 

क्लोज्ड यूजर ग्रुप 

यदि, वे क्लोज्ड यूजर ग्रुप से हैं तो एक से अधिक क़ानूनी इकाईयों द्वारा लीज्ड सर्किटों का उपयोग कर सकते हैं ।  प्रायवेट टेलीकॉम नेटवर्कों की अनुज्ञप्ति के उद्देश्य से नीचे दी गई श्रेणियों के यूजर ग्रुप, अपना क्लोज यूजर ग्रुप बना सकते है ।

  • वस्तुओं के उत्पादक तथा थोक बिक्री व्यापारी / एजेंट्स ।
  • सेवा प्रदाता (दूरसंचार सेवा प्रदाता नहीं है) तथा थोक बिक्री व्यापारी / एजेंट्स ।
  • एक ही श्रेणी के वस्तुओं के उत्पादक  ।
  • सेवा की सामान श्रेणी प्रदाता ।
  • कम्पनीधारक  तथा उसके सहायक ।
  • उपक्रमों से आतंरिक संबंध जुड़ें हुए ।
  • एक ही प्रबंधन के अधीनस्थ कंपनीज ।
  • सदस्य एअर लाईन्स पर टिकट्स जारी करने वाले ट्रैवल एजेंट्स, जिनके नेटवर्क का वे, ग्रुप ऑफ मेम्बर्स एअरलाइंस नेटवर्क सहित उपयोग करते हैं ।
  • एअरलाइंस के स्वामित्व के कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम (सीआरएस) सेवा प्रदाता ।
  • ऑटोमेटिक टेलर मशीन्स (एटीएम्स), इलेक्ट्रानिक पॉइंट्स ऑफ सेल (ईपीओएस)/ क्रेडिट ऑथरायजेशन टर्मिनल्स के प्रयोग के लिए बैंक के शेअर्ड नेटवर्क ।
  • प्रतिभूतियों तथा उनके एजेंट्स / डीलर्स के साथ सौदा करने के लिए मूलतः पंजीकृत की गई वित्तीय संस्थाएं ।
  • म्यूचुअल फंड्स तथा उनके एजेंटों के रूप में पंजीकृत वित्तीय संस्थाएं ।
  • जमाकर्ताओं तथा उनके एजेंट / डीलर्स  के रूप में पंजीकृत वित्तीय संस्थाएं ।
  • अन्य नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं ।

अंतर्राष्ट्रीय लीज्ड सर्किट्स 

एमटीएनएल द्वारा विदेश संचार निगम लिमिटेड (विएसएनएल) के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय लीज्ड सर्किट्स प्रदान किया जाता है ।

इंटरनेट लीज्ड लाइन्स 

एमटीएनएल द्वारा एमटीएनएल इंटरनेट नोड के लिए ग्राहक के आवास से समर्पित लीज्ड लाइन प्रदान की जाती है ।

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

कॉरपोरेट हेल्प लाईन - 022 2436 8686

  • श्रीमती लता माधवन   (उप महाप्रबंधक ईबीपी1/2): 022-2438 5577
  • श्री मुथालगन  (उप महाप्रबंधक ईबीजी1/2) - 022-2421 0222 / 2430 9988