अकाउन्ट कॉलिंग कार्ड सेवा

इस सेवा में ग्राहक एमटीएनएल (दिल्ली व मुंबई) किसी भी फोन से, किसी भी गं­त­व्य स्थान  को, जिस टे­ली­फोन से कॉल किया है उस पर एस­टी­डी सु­वि­धा न होने पर भी, स्था­नीय देशीय, अंतर्राष्ट्रीय कॉल कर सकते हैं । 


विशेषताएँ एंव सुविधाएँ

अकाउंट कार्ड कॉलिंग सेवा यह एक एक्सेस कोड 160422 पर आधारित सेवा है ।   एक्सेस कोड डायल करने के बाद तुरंत ग्राहक को अकाउंट कार्ड नंबर पर पिन नंबर एन्टर करना पड़ता है । ।  उपयोगकर्ता वैधता द्वारा वैधता के लिए अकाउंट कार्ड नंबर व पिन नंबर डायल करते है ।  तथा नंबरों से ग्राहक की एक मात्र पहचान देते है । प्रमाणीकरण की जॉँच के बाद ग्राहक को तुरंत गंतव्य नंबर डायल करना पड़ता है ।  यदि उपयोगकर्ता के कार्ड अकाउंट में राशि शेष हो तो ही वह कॉल कर सकता है ।

एक्सेस प्रक्रिया

डायल एक्सेस कोड : 160422, के बाद कार्ड नंबर के 8 अंक, के बाद पिन के 4 अंक , के बाद  गंतव्य नंबर

डायलिंग प्लान : 1604-22- xxxxxxxx-yyyy-zzzzzzzz

एक्सेस कोड : 1604-22

कार्ड नंबर : xxxxxxxx   (  8 डिजीट्स )

पिन : yyyy ( 4 डिजीट्स )

गंतव्य नंबर : zzzzzzzzzz   (अधिकतम 20 डिजीट्स)

महत्वपुर्ण सुचना 

"वीसीसी महत्वपूर्ण जानकारीका उल्लेख करें -   यहां क्लिक करें

ग्राहको को लाभ

  •  अपने स्वामित्व के फोन कनेक्शन की आवश्यकता नहीं ।
  •  किसी भी टोन फोन से कॉल कीए जा सकते हैं ।
  • कॉल करने के लिए नकद राशि ले जाने की आवश्यकता नहीं है ।
  • समूहों/व्यक्तियों को टेलीफोन होने पर होने वाले व्यय के पूर्वानुमान तथा बजटींग से सहायता करते है ।
  • इसमें किसी भी फोन से एसटीडी/आईएसडी नंबर डायल करने की क्षमता है ।
  • यह हॉटेल फोन्स से इसके दर बहुत ही कम है, इसीलिए यह व्यवसायिक व्यवस्थापकों के लिए अत्याधिक उपयुक्त है।
  • आपका खाता नंबर वहीं रहेगा तथा आपकी इच्छा नुसार आप पमाणित कोड का परिवर्तन कर सकते हैं ।                ( केवल ACC  )-  के लिए ।
  • स्थानीय/एसटीडी/आईएसडी  (  केवल  ACC)- के लिए सभी सफल कॉल का बिलिंग संबंधी रिकार्ड उपलब्ध होगा ।
  •  जमा राशि की पुन:प्राप्ति संभव है ।

प्रभार

कार्ड धारक के खाते से कॉल प्रभार वसूल किया जाएगा ।  इसका कॉलिंग लाइन अथवा कॉल्ड लाइन  से इसका कोई संबंध नहीं है ।   अकाउंट कार्ड कॉल के लिए कोई नियतकालिक बिल तैयार नहीं किया जाएगा ।

आवेदन के लिये संपर्क

शिकायतों के लिए टोल फ्री नं डायल करें : 1800 22 1500

तकनीकी सहायता

संपर्क नंबर: 1901-22-6789 / उपमंडल अभियन्ता (आईएन) - 24327002/24382486

शिकायतो के लिये नि:शुल्क नंबर 1800221500 डॉयल करें।

पीएस : वर्तमान टेरिफ के अनुसार दर सूचित किए गए हैं ।  तथा किसी प्रकार की सूचना दिए बिना इसमें परिवर्तन किया जा सकता है ।