टेलीफोन कनेक्शन

अस्थाई

  •  अस्थाई टेलीफोन कनेक्शन केवल टेलीफोन उपयोग के लिए हैं । संबंधित क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा ये शुरू में 3 महीने की अवधि के लिए स्वीकृत किए जा रहे हैं और इसकी अवधि  6 माह तक बढ़ाई जा सकती है ।
  • साधारण किराए से दुगुना किराया । 
  • मुफ्त कॉल नहीं है तथा कॉल शुल्क साधारण कॉल शुल्क है ।

आकस्मिक

आकस्मिक टेलीफोन कनेक्शन कम से कम 10 दिन और 30 दिन की अवधि  के लिए होता हैं. । संबंधित एक्सचेंज के उप.मं.अ. (ग्रा.से.कें.) के कार्यालय में सादे  कागज  पर आवेदन करें । 

 

1-10 दिन  द्वि-मासिक किराये का आधा
11-20 दिन पूरा द्वि-मासिक किराया
21-30 दिन द्वि- मासिक किराये का डेढ़ गुना
 कोई मुफ्त कॉल नहीं है तथा कॉल शुल्क साधारण कॉल शुल्क है ।  

टेलीफोन कनेक्शन के मराठी फॉर्म के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु, यहाँ क्लिक करें

टेलीफोन कनेक्शन के  हिंदी फॉर्म के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु, यहाँ क्लिक करें

टेलीफोन कनेक्शन के  अंग्रेजी फॉर्म के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु, यहाँ क्लिक करें