अंतिम अद्यतन दिनांक : 11 मई 2020


 3 जी प्रीपेड सेवा 

मोबाइल टेलीफोनी की नई दुनिया में प्रवेश कीजिये तथा अब तक की काल्पनिक बातों का प्रत्यक्ष अनुभव कीजिये. एमटीएनएल अब मुंबई में अत्याधुनिक "एमटीएनएल 3 जी जादू " सेवा के आरंभ के साथ मोबाइल टेलीफोनी का भविष्य ले आया है.  आगामी 3 जी जादू के साथ आपका स्वागत है । 

विडियो कालिंग 

जब भी आप अपने प्रियजनों से बातें करतें हैं तब उन्हें देखकर साथ होने का अनुभव कर सकते हैं । मीलों दूर होते हुए भी  आप अपने मित्रों अथवा व्यवसायिक  भागीदारों के साथ आमने-सामने बात करने की संतुष्टि पा सकतें हैं । 

उच्चतम गति का ब्राडबैंड इंटरनेट

एमटीएनएल 3 जी की ब्राडबैंड गति के साथ आप अपने कार्यस्थल, घर तथा भ्रमण करते समय सर्वोत्तम गति का अनुभव कीजिये. डाउनलोड म्यूजिक, वीडियोज़ क्लिप्स,गेम्स तथा उससे भी कई अधिक,जो इससे पहले कभी 3 जी गतियों में नहीं था तथा किसी भी समय, कहीं भी आपके मोबाइल पर इन्टरनेट एक्सेस कर सकतें है । आपकी इन्टरनेट कनेक्टिविटी की गति को बढ़ाने के लिए आपके  मोबाइल लैपटॉप / डेस्कटॉप से जोडें अथवा एमटीएनएल 3 जी डाटाकार्ड का उपयोग करें ।

मोबाइल टीवी 

अब, एमटीएनएल मोबाइल टीवी सेवा की सहायता से आप कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल पर मनपसंद कार्यक्रम देखें आप अपने स्मार्टफोन पर 50 से भी अधिक चैनलों पर समाचार, संगीत, कार्टून, खेल जैसे खंडों तथा उससे भी अधिक सुविधाएँ प्राप्त कर सकतें हैं.

3 जी प्रीपेड डाटा पैक्स

बेस डाटा टैरिफ (स्थानीय और राष्ट्रीय रोमिंग): 3पैसे / 10केबी

३जी कॉंम्बो एसटीवी 

प्रीपेड एसटीवी / वाउचरएमआरपी (रु.)मोफत डेटा वापर (होम+ रोमिंग फ्री)दर वैधता
(दिवस)
वोईस लाभ  **एसएमएस
लाभ #
एसटीवी 98  98 750 एमबी / दिन 28 असीमित मुफ्त 100 एसएमएस
प्रति दिन
 
एसटीवी 109 * 109 1 जीबी / दिन 28  असीमित मुफ्त
एसटीवी 151 * 151 1.5 जीबी / दिन 28 असीमित मुफ्त
एसटीवी 171  171 2 जीबी / दिन 28  असीमित मुफ्त
एसटीवी 197  197 2 जीबी / दिन 35 असीमित मुफ्त 
एसटीवी 231  231 3 जीबी / दिन 45  असीमित मुफ्त
एसटीवी 251** 251 1 जीबी / दिन 28 पूरी तरहसे 'अनलिमिटेड फ्री' लोकल और एसटीडी कॉल
होम और राष्ट्रीय रोमिंग नेटवर्क पर
एसटीवी 271  271 3 जीबी / दिन 56  असीमित मुफ्त
एसटीवी 365  365 3 जीबी / दिन 84  असीमित मुफ्त
एसटीवी 421  421 4 जीबी / दिन 84  असीमित मुफ्त
एसटीवी 499 * 499 5 जीबी / दिन 28 पूरी तरहसे 'अनलिमिटेड फ्री' लोकल और एसटीडी कॉल
होम और राष्ट्रीय रोमिंग नेटवर्क पर
प्रीपेड वाउचर 1499 # 1499 2 जीबी / दिन 365  असीमित मुफ्त

सीमित अवधी की पेशकश: 27/04/2020 से 25/07/2020 तक | ** 28/04/2020 से 26/07/2020 तक | # 29/04/2020 से 27/07/2020 तक 

ध्यान दे:      

  • ** होम और एमटीएनएल दिल्ली नेटवर्क से असीमित मुफ्त स्थानीय और एसटीडी ।  टैरिफ के अनुसार अन्य सभी विशेष संख्या (जैसे 13 9) शुल्क लिया जाएगा।
  • उपरोक्त डेटा एसटीवी ऑनलाइन / ई-रिचार्ज और एसएमएस पुनर्भरण के माध्यम से उपलब्ध होगा । (एसएमएस 'आरसीएच <पैक का मूल्यवर्ग>' 444 भेजकर)

  • मुक्त डेटा के उपयोग के लाभ होम  और राष्ट्रीय रोमिंग नेटवर्क में उपलब्ध हो जाएगा ।

  • मुक्त डेटा के उपयोग की खपत के बाद, मानक शुल्क @ 3पैसे / 10 केबी लागू होगा ।

  • मुख्य अकाउंट बैलेंस से डेटा चार्जिंग को रोकने के लिए, 444 पर "SUB DATASTOP" एसएमएस भेजें।

  • मुख्य अकाउंट बैलेंस से डेटा चार्जिंग शुरू करने के लिए, 444 पर "SUB DATASTART" एसएमएस भेजें।

  • डाटा (डाटा पैकक्स सक्रिय करने के लिए, SMS START को 1925 पर भेजें। निष्क्रिय करने के लिए, SMS STOP को 1925 पर भेजें या 1925 पर कॉल करें।

3 जी डेटा एसटीवी

3 जी डाटा पैक्सएमआरपीनि:शुल्क डाटावैधताएसएमएस आधारित सक्रियण
3 जी 14  14 500 एमबी 1 दिन 444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH14 '  
3 जी 22* 22 1 जीबी  3 दिन 444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH22 '  
3 जी 51* 51  3 जीबी    7 दिन** 444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH51 '  
3 जी 99 99 5 जीबी  28 दिन 444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH99 '  
3 जी 199  199 15 जीबी  28 दिन   444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH199 '  
3 जी 299* 299   25 जीबी  28 दिन           444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH299 '  
डाटा एसटीव्ही 1298 # 1298  2 जीबी / दिन 365 दिन           444 पर एसएमएस भेजें 'SUB RCH1298 '  
 # सीमित अवधि की पेशकश  * 30/04/2020 से 28/07/2020 तक 

    * ई-रिचार्ज और केवल ऑनलाइन रिचार्ज में उपलब्ध है।

  • 2 जी के लिए न्यूनतम डाउनलोड गति 20 केबीपीएस है, जबकि 3जी के लिए यह 256 केबीपीएस है जैसे कि विभिन्न डाटा के आधार पर उपभोक्ताओं की संख्या, कम कवरेज क्षेत्र, ग्राहक का स्थान, पीक / ऑफ टाइम, प्रकार की डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है, आवेदन उपभोक्ता डाटा, वेबसाइट व्यवहार और अन्य बाह्य कारकों के प्रकार
  • वैधता समाप्ति के बाद अप्रयुक्त डाटा समाप्त हो जाएगा. । 

एसएमएस आधारित सक्रियण: राशि मुख्य खाते के मौजूदा शेष राशि से काट ली जाएगी।

अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में "SUB RCHxx" लिखें और इसे 444 पर भेजें (जहाँ 'xx' पैक का मूल्य-निर्धारण होगा।)

उदाहरण के लिए:

  • 3जी डेटा पैक 14 की सदस्यता के लिए, 444 को "SUB RCH14" एसएमएस भेजें।

  • STV 109 की सदस्यता के लिए, 444 को "SUB RCH109" एसएमएस भेजें।

alt

विडियो कालिंग टैरिफ

3 जी विडियो कालिंग-टैरिफ

सिम किटसिम 10 + एफटीयू 24सिम 10 + एफटीयू 44 (जोड़ी प्लान)सिम 80 + एफटीयू 62 (सखी प्लान)सिम 10 + एफटीयू 88 (तिकड़ी प्लान) सिम 10 + एफटीयू 91
एमटीएनएल(मुंबई ) 1  पैसा/सेकंद 40 पैसा/मिनट 40 पैसा/मिनट  1 पैसा/सेकंद  1 पैसा/ 2 सेकंद
अन्य स्थानीय  1 पैसा/सेकंद 40 पैसा/मिनट 40 पैसा/मिनट 1 पैसा/सेकंद 1 पैसा/ 2 सेकंद
एसटीडी (दिल्ली में) 1 पैसा/सेकंद 45 पैसा/मिनट 45 पैसा/मिनट 1 पैसा/सेकंद 1 पैसा/ 2 सेकंद
एसटीडी  (अन्य भारत में ) 1 पैसा/सेकंद 50 पैसा/मिनट    45 पैसा/मिनट 1 पैसा/सेकंद 1 पैसा/ 2 सेकंद
आईएसडी  रु.30/मिनट

विडियो काल के लिए 

  • Contact से नम्बर टाइप कीजिये अथवा नंबर को select कीजिये.
  • Options में  Video Call  का चयन कीजिये.
  • आपके मोबाइल से नम्बर डायल कीजिये.
  • आपके मोबाइल हैंडसेट में विडियो कालिंग फीचर होना आवश्यक है. 
  • वीडियो काल करने के लिए कालकर्ता तथा काल प्राप्तकर्ता, दोनों 3 जी नेटवर्क में होना आवश्यक है. 

रोमिंग टेरिफ

वोईस व एसएमएस प्रभार चयन किए गए प्लान के अनुसार
विडियो काल्स  
आवक प्रति मिनट / रु. 1.80
जावक प्रति मिनट / रु. 3.00
एसटीडी काल्स प्रति मिनट /रु .4.00
डाटा प्रभार 3 पैसा /10 Kb