3G पोस्टपेड सेवा
मोबाइल टेलीफोनी की नई दुनिया में प्रवेश कीजिये तथा अब तक की कॉल ्पनिक बातों का प्रत्यक्ष अनुभव कीजिये. एमटीएनएल अब मुंबई में अत्याधुनिक "एमटीएनएल 3 जी जादू " सेवा के आरंभ के साथ मोबाइल टेलीफोनी का भविष्य ले आया है. आगामी 3 जी जादू के साथ आपका स्वागत है ।
वीडियो कॉलिंग
जब भी आप अपने प्रियजनों से बातें करतें हैं तब उन्हें देखकर साथ होने का अनुभव कर सकते हैं । मीलों दूर होते हुए भी आप अपने मित्रों अथवा व्यवसायिक भागीदारों के साथ आमने-सामने बात करने की संतुष्टि पा सकतें हैं ।
उच्चतम गति का ब्राडबैंड इंटरनेट
एमटीएनएल 3 जी की ब्राडबैंड गति के साथ आप अपने कार्यस्थल, घर तथा भ्रमण करते समय सर्वोत्तम गति का अनुभव कीजिये. डाउनलोड म्यूजिक, वीडियोज़ क्लिप्स,गेम्स तथा उससे भी कई अधिक,जो इससे पहले कभी 3 जी गतियों में नहीं था तथा किसी भी समय, कहीं भी आपके मोबाइल पर इन्टरनेट एक्सेस कर सकतें है । आपकी इन्टरनेट कनेक्टिविटी की गति को बढ़ाने के लिए आपके मोबाइल लैपटॉप / डेस्कटॉप से जोडें अथवा एमटीएनएल 3 जी डाटाकार्ड का उपयोग करें ।
मोबाइल टीवी
अब, एमटीएनएल मोबाइल टीवी सेवा की सहायता से आप कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल पर मनपसंद कार्यक्रम देखें । आप अपने स्मार्टफोन पर 50 से भी अधिक चैनलों पर समाचार, संगीत, कार्टून, खेल जैसे खंडों तथा उससे भी अधिक सुविधाएँ प्राप्त कर सकतें हैं ।
3जी टैरिफ
स्थानीय/एसटीडी/आईएसडी वॉइस कॉल्स एवं एसएमएस | मौजूदा डॉल्फिन टैरिफ प्लान के अनुसार |
वीडियो कॉल दरें | |
स्थानीय वीडियो कॉल्स |
|
एमटीएनएल नेटवर्क में | रु. 0.60/मिनट |
अन्य स्थानीय | रु. 0.90/मिनट |
एसटीडी वीडियो कॉल्स | रु. 0.90/मिनट |
आइएसडी वीडियो कॉल्स | रु. 30/मिनट |
डाटा प्रभार (स्थानीय व रोमिंग ) | 3पैसा 1पैसा* /10 केबी |
* संशोधित डेटा शुल्क 01/10/2017 से वैध है
3जी पोस्टपेड डाटा प्लान
पोस्टपेड 3 जी डाटा प्लान | 3जी 99 | 3जी 152 | 3जी 299 | 3जी 450 | 3जी 750 | 3जी 999 |
3जी 1711 | 3जी 2700 |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
निर्धारित मासिक प्रभार (रु.) | 99 | 152 | 299 | 450 | 750 | 999 | 1711 | 2700 |
नि:शुल्क डाटा यूसेज प्रति महीना |
1.5 जीबी 5 जीबी* |
3 जीबी 10 जीबी* |
8 जीबी 20 जीबी * |
13 जीबी 30 जीबी * |
25 जीबी 50 जीबी * |
35 जीबी 100 जीबी * |
70 जीबी 200 जीबी * |
120 जीबी असीमित |
नि:शुल्क स्थानीय वीडियो कॉल्स(अपने नेटवर्क में) | शून्य | शून्य | शून्य | 100 मिनट | 150 मिनट | शून्य |
शून्य |
शून्य |
-
- संशोधित मुफ्त डेटा लाभ दिनांक 01/04/2019 से लागू।
-
नि: शुल्क उपयोग का लाभ घर और राष्ट्रीय रोमिंग में उपलब्ध है।
- 2 जी के लिए न्यूनतम डाउनलोड गति 20 केबीपीएस है, जबकि 3 जी के लिए यह 256 केबीपीएस है, जिसमें कई कारकों के आधार पर डेटा सेवाओं, कम कवरेज क्षेत्र, स्थान के ग्राहक, पीक / बंद समय, उपयोग की जाने वाली डिवाइस, आवेदन उपभोक्ता डेटा, वेबसाइट व्यवहार और अन्य बाह्य कारकों के प्रकार
- मौजूदा पोस्टपेड वॉयस प्लान लेने के बाद किसी भी 3 जी पोस्टपेड डेटा प्लान का चयन करें।
- होम और राष्ट्रीय रोमिंग नेटवर्क में मुफ्त डेटा उपयोग के बाद 1p / 10केबी के डेटा शुल्क लागू होते हैं।
रोमिंग टैरिफ
वॉईस कॉल्स(स्थानीय/एसटीडी/आइएसडी)एवं एसएमएस |
मौजूदा डॉल्फिन टैरिफ प्लान के अनुसार |
वीडियो वीडियो कॉल ्स | |
इनकमिंग़ | रु. 1.80/मिनट |
आउटगोइंग़ | रु. 3.00/मिनट |
एसटीडी कॉल्स | रु.4.00/मिनट |
डाटा शुल्क | 3 पैसा 1पैसा* /10 केबी |
---|
* संशोधित डेटा शुल्क 01/10/2017 से वैध है
सब्स्क्राइब कैसे करे
नए ग्राहक
|
मौजूदा ग्राहक
|