आईपीवी6

आप इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए टीसीपी/आईपी का उपयोग कर रहे हैं । जहॉँ आईपी का अर्थ है, इंटरनेट प्रोटोकाल जिसका उपयोग विशेष रूप से इंटरनेट पर आईपी एड्रेस देकर, (आईपी एड्रेस जैसे 59.185.92.168) इंटरनेट डिवाइस की पहचान के लिए किया जाता है ।  डिवाइस पर आईपी एड्रेस डायनामिकली बदल सकता है, जब कि कनेक्शन के साथ जीवनकाल तक स्टैटिक होता है जिसे हम सेशन कहते है ।

तकनीकी का आईपी पार्ट, जिसे आईपीवी4 कहा जाता है, पतों पर चलता है, जिसके करीब-करीब 4.294 लाख यूनिक आईपी एड्रेस हैं । इस मामले में ऐसा नहीं है कि सभी आईपी का उपयोग होता है, बल्कि तकनीकी कारणो से उपलब्ध आईपी पतों की संख्या जो कि आईएसपी द्वारा, डीएसएल मॉँडेम को कार्य सौंपा जाता हैं, की संख्या कम हो रही हैं ।  विश्व स्तर पर ऐसी स्थिति से निपटने के लिए टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री नए मानकों की ओर बढ़ रही हैं जिसे ‘’आईपीवी 6’’ कहा जाता है ।

एमटीएनएल एक जिम्मेदार इंटरनेट सेवा प्रदाता होने के नाते आईपीवी 6 के बारे में कुछ जानकारी देना चाहता है, जिसकी ग्राहकों के नाते जानकारी हों ।  

आईपीवी6 क्या है

आईपीवी6 (इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 6) नेटवर्क लेअर इंटरनेट प्रोटोकॉल का नवीनतम संस्करण है ।  आईपीवी6 को आईपीवी4 के आगे के लिए बनाया गया है ।  इस प्रोटोकॉल का आज  मुख्य रूप से उपयोग किया जा रहा है ।  आईपीवी6 में काफी सुधार एवं अतिरिक्त सुविधाएँ हैं ।

आईपीवी6 की एक मुख्य खास विशेषता हैं कि इसमें 2128 एड्रेसेस हैं ।  वह हैं 3.4028x1038 इसके परिपेक्ष्य में, दुनिया के सभी बीचों पर सिर्फ 1019 रेत के कण हैं, और यदि आप आईपीवी6 एड्रेस लेते हैं तो इसका अर्थ रेत का एक कण, एक करोड़, करोड पतों से भी ज्यादा होगा ।

 हैं ना ! अदभूत तथा विलक्षण !

 आईपीवी6 की विभिन्न विशेषताएँ क्या हैं ? आईपीवी6 आईपीवी4 से कैसे अलग है ? 

 आईपीवी6 की मुख्य विशेषताएँ तथा आईपीवी4 से विभिन्नता है :

  • अधिक एड्रेस स्पेस  आईपीवी4 की 32 बीट एड्रेस की तुलना में 128 बीट आईपीवी6  एड्रेस
  • ऑटो कॉन्फिग्रेशन  आईपीवी6 के साथ प्लग एण्ड प्ले संभव
  • लिंक-लोकल एड्रेसिंग  आईपीटीवी के साथ संभव
  • मोबिलिटी  मोबाइल नेटवर्क / टमिर्नल के लिए मोबाइल आईपीवी6
  • सेक्युरिटी आईपी सेक्यूरिटी अनिवार्य है
  • सिंपल हेडर कई फिल्ड रिमुव्ह करके आईपीवी6 हेडर सरल है

परिवतर्न आपके कम्प्युटर को कैसे प्रभावित करेगा ? 

 अत्यधुनिक आईपीवी6 नेटवर्क पर कार्य करने के लिए आपको विंडोज विस्टा अथवा विंडोज 7 की आवश्यकता है ।  प्रत्येक लाइनेक्स डिस्ट्रीब्युशन के नवीनतम संस्करण पर कार्य करता है ।  आईपीवी6 को सपोर्ट करने वाले ऑपरेटिव सिस्टम की सूची के लिए  यहॉँ क्लिक करें

बदलाव आपके डीएसएल मॉडेम को कैसे प्रभावित करेंगा ?

 यदि आपका इंटरनेट सेवा प्रदाता एमटीएनएल है,वर्तमान में आपके पास डीएसएल राउटर/मोडम एमटीएनएल द्वारा उपलब्ध कराया गया है, एमटीएनएल द्वारा उपलब्ध कराया गया केवल एक ही एडीएसएल मोडेम "Beetel – 450TC1" आईपीटीवी को सपोर्ट करता है ।  एमटीएनएल वर्तमान आईपीवी4 मोडेम को क्रमश: आईपीवी6 को सपोर्ट करने वाले मोडेम में बदल दिया जाएगा ।  तब तक, एमटीएनएल ब्रॉडबैंड नेटवर्क दोनों प्रोटोकोल यानी आईपीवी4 तथा आईपीवी6, आपको अबाधित सेवा मिलती रहेगी ।

यह उल्लेखनीय है कि दोनों कि आईपीवी4 तथा आईपीवी6 दोनों सक्षम हैं तथा आईपीवी4 तथा आईपीवी6 पर कंटेंट एक्सेस भी सक्षम हैं, तब सामान्यत: आईपीवी6 को वरीयता प्राप्त होगी । आईपीवी पर एक समिति का कहना है कि इससे उन्होंने परिवतर्न को सरल बनाने के लिए तथा आईपीवी6 को उपयोगकर्ताओं के लिए अखंड बनाने के दृष्टिकोन का चयन किया है । 

क्या आईपीवी6 के लिए अतिरिक्त प्रभार होगा ? 

एमटीएनएल ने यह निर्णय लिया है कि उसके मौजूदा ग्राहकों से आईपीवी6 नेटवर्क पर डायनामिकली करने के लिए कोई अतिरिक्त प्रभार नहीं लिया जाएगा । जबकि, ग्राहक यदि स्टैटिक आईपी का चयन करता है तो उसे आईपीवी4 के लिए किए गए भुगतान की तरह ही भुगतान करना होगा । उदा. रू. 1000 प्रति आईपी (वी4/वी6) प्रति वर्ष । 

सारांश :  

 प्रचुर मात्रा में सार्वजनिक आईपी पते (आईपीवी4 में 32 बीट की तुलना में 128 बीट) निजी आईपी एड्रेस के उपयोग को हटाना तथा गेटवेज पर सार्वजनिक नेटवर्क को जोड़ने के लिए  पते का स्थानांतरण करना ।

  1. अधिक कुशल राऊटिंग जो वर्तमान में दी गई बैंडवीथ पर ही मौजूदा आईपीवी4 की गति को 2-3 गुना बढ़ाती है ।
  2. आईपी लेअर पर बारंबार एरर चेकिंग को दूर करके अधिक कुशल पॉकेट प्रोसेसिंग ।
  3. विभिन्न एप्लीकेशन के लिए मल्टीकास्ट तथा फ्लो लेबल सक्षम गुणवत्ता की सेवा कार्यान्वयन के लिए अधिक सपोर्ट के साथ निर्देशित डाटा फ्लो ।
  4. सरलीकृत नेटवर्क कॉ‌न्फिग्रेशन – क्लाइंट मशीन यूनिक सार्वजनिक आईपी पते अपने आप कॉन्फिगर कर सकती है ।
  5. एनएटी गेटवे के बिना शुरू से अंत तक आईपी कनेक्टिवीटी के साथ नई सेवा के लिए सपोर्ट ।
  6. गोपनीयता प्रमाणीकरण तथा डाटा इंटीग्रिटी प्रदान करके सुरक्षा,

 

टैरिफ

अ.  आईपीवी6 पते की टैरिफ

    

1आईएलवी की बैंडविड्थ के बावजूद, आईपीवी 6 के लिए / 61 सबनेट्स (आईपीवी 4 के आईपी के बराबर) को प्रत्येक आईएलएल के लिए ग्राहक के अनुरोध पर मुफ्त दिया जाना चाहिए।

2  अतिरिक्त आईपीवी 6 पते के लिए, टैरिफ एनेक्शर -1 के अनुसार होगा ।

ब. हमारे नेटवर्क में आईपीवी 4 / आईपीवी 6 के प्रसारण के लिए टैरिफ

      1.एक बार आईपी के प्रति पूल रु. 20,000 / -

       2.आईपीवी 4 या आईपीवी 6 पते के संबंधित लागू शुल्क का वार्षिक आवर्ती शुल्क 35% होगा।

                    आईएलएल ग्राहक को अतिरिक्त आईपीवी 6 पते प्रदान करने के लिए टैरिफ

एनेक्शर -1

आईपीवी 6 पते / सबनेटमूल्य फैक्टरप्रति वर्ष रुपए में टैरिफ
/64 1 Free
/63 1.3 Free
/62 1.69 Free
/61 2.2 Free
/60 2.86 2900
/59 3.71 3800
/58 4.83 4900
/57 6.28 6300
/56 8.16 8200
/55 10.61 10700
/54 13.79 13800
/53 17.92 18000
/52 23.3 23300
/51 30.29 30300
/50 39.37 39400
/49 51.19 51200
/48 66.54 66600
/47 86.5 86600
/46 12.46 112500
/45 146.19 146200
/44 190.04 190100
/43 247.07 247100
/42 321.18 321200

 

      

 

 

 

महत्वपूर्ण लिंक :

संपर्क करें

 आईपीवी6 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें : यह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए. अथवायह ईमेल पता spambots से संरक्षित किया जा रहा है. आप जावास्क्रिप्ट यह देखने के सक्षम होना चाहिए.