3G पोस्टपेड सेवा

मोबाइल टेलीफोनी की नई दुनिया में प्रवेश कीजिये तथा अब तक की कॉल ्पनिक बातों का प्रत्यक्ष अनुभव कीजिये. एमटीएनएल अब मुंबई में अत्याधुनिक "एमटीएनएल 3 जी जादू " सेवा के आरंभ के साथ मोबाइल टेलीफोनी का भविष्य ले आया है.  आगामी 3 जी जादू के साथ आपका स्वागत है । 

वीडियो कॉलिंग

जब भी आप अपने प्रियजनों से बातें करतें हैं तब उन्हें देखकर साथ होने का अनुभव कर सकते हैं । मीलों दूर होते हुए भी  आप अपने मित्रों अथवा व्यवसायिक  भागीदारों के साथ आमने-सामने बात करने की संतुष्टि पा सकतें हैं । 

उच्चतम गति का ब्राडबैंड इंटरनेट

एमटीएनएल 3 जी की ब्राडबैंड गति के साथ आप अपने कार्यस्थल, घर तथा भ्रमण करते समय सर्वोत्तम गति का अनुभव कीजिये. डाउनलोड म्यूजिक, वीडियोज़ क्लिप्स,गेम्स तथा उससे भी कई अधिक,जो इससे पहले कभी 3 जी गतियों में नहीं था तथा किसी भी समय, कहीं भी आपके मोबाइल पर इन्टरनेट एक्सेस कर सकतें है । आपकी इन्टरनेट कनेक्टिविटी की गति को बढ़ाने के लिए आपके  मोबाइल लैपटॉप / डेस्कटॉप से जोडें अथवा एमटीएनएल 3 जी डाटाकार्ड का उपयोग करें ।

मोबाइल टीवी 

अब, एमटीएनएल मोबाइल टीवी सेवा की सहायता से आप कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल पर मनपसंद कार्यक्रम देखें  आप अपने स्मार्टफोन पर 50 से भी अधिक चैनलों पर समाचार, संगीत, कार्टून, खेल जैसे खंडों तथा उससे भी अधिक सुविधाएँ प्राप्त कर सकतें हैं 

3जी टैरिफ

स्थानीय/एसटीडी/आईएसडी वॉइस कॉल्स एवं एसएमएस  मौजूदा डॉल्फिन टैरिफ प्लान के अनुसार
वीडियो कॉल दरें  
स्थानीय वीडियो कॉल्स
एमटीएनएल नेटवर्क में रु. 0.60/मिनट
अन्य स्थानीय रु. 0.90/मिनट
एसटीडी वीडियो कॉल्स रु. 0.90/मिनट
आइएसडी वीडियो कॉल्स रु. 30/मिनट
डाटा प्रभार (स्थानीय व रोमिंग ) 3पैसा  1पैसा* /10 केबी

* संशोधित डेटा शुल्क 01/10/2017 से वैध है

3जी पोस्टपेड डाटा प्लान

 पोस्टपेड 3 जी डाटा प्लान

3जी 993जी  1523जी   2993जी 4503जी 7503जी 999

3जी 1711

3जी 2700
निर्धारित मासिक प्रभार (रु.) 99 152 299 450 750 999 1711 2700
नि:शुल्क  डाटा यूसेज प्रति महीना

1.5 जीबी

5 जीबी*

3  जीबी

10 जीबी*

8  जीबी

20 जीबी *

13  जीबी

30 जीबी *

25 जीबी

50 जीबी *

35 जीबी

100 जीबी *

70 जीबी

200 जीबी *

120 जीबी

असीमित

नि:शुल्क स्थानीय वीडियो कॉल्स(अपने नेटवर्क में) शून्य शून्य शून्य 100 मिनट 150 मिनट  शून्य

शून्य

शून्य
    • संशोधित मुफ्त डेटा लाभ दिनांक 01/04/2019 से लागू।
    • नि: शुल्क उपयोग का लाभ घर और राष्ट्रीय रोमिंग में उपलब्ध है।

    • 2 जी के लिए न्यूनतम डाउनलोड गति 20 केबीपीएस है, जबकि 3 जी के लिए यह 256 केबीपीएस है, जिसमें कई कारकों के आधार पर डेटा सेवाओं, कम कवरेज क्षेत्र, स्थान के ग्राहक, पीक / बंद समय, उपयोग की जाने वाली डिवाइस, आवेदन उपभोक्ता डेटा, वेबसाइट व्यवहार और अन्य बाह्य कारकों के प्रकार
    • मौजूदा पोस्टपेड वॉयस प्लान लेने के बाद किसी भी 3 जी पोस्टपेड डेटा प्लान का चयन करें।
    • होम और राष्ट्रीय रोमिंग नेटवर्क में मुफ्त डेटा उपयोग के बाद 1p / 10केबी के डेटा शुल्क लागू होते हैं।

रोमिंग टैरिफ

वॉईस कॉल्स(स्थानीय/एसटीडी/आइएसडी)एवं एसएमएस

मौजूदा डॉल्फिन टैरिफ प्लान के अनुसार

वीडियो वीडियो कॉल ्स
  इनकमिंग़ रु. 1.80/मिनट
  आउटगोइंग़ रु. 3.00/मिनट
एसटीडी कॉल्स रु.4.00/मिनट
डाटा शुल्क 3 पैसा 1पैसा* /10 केबी

* संशोधित डेटा शुल्क 01/10/2017 से वैध है

सब्स्क्राइब कैसे करे

नए ग्राहक 

  • मौजूदा प्लान से किसी एक 2G डॉल्फिन प्लान का चयन करें तथा उसके बाद,आपकी डाटा आवश्यकता के अनुसार .किसी एक 3G पोस्टपेड़ प्लान को चुने .
  • चयन किए गए 2G टैरिफ प्लान के अनुसार वॉईस कॉल का प्रभार लिया जाएगा जबकि, मानक टैरिफ के आधार पर वीडियो कॉल्स प्रदान किए जाएँगे 


मौजूदा ग्राहक 

  • 1503 (टोल फ्री ) डायल करें अथवा  555 नं.पर ACT 3G एसएमएस भेजें  .
  • चयन किए गए 2जी टैरिफ प्लान के अनुसार प्रभार लिया जाएगा. चयन किए गए प्लान के अनुसार अथवा  मानक टैरिफ के आधार पर वीडियो कॉल्स का प्रभार लिया जाएगा
  • डाटा यूसेज पर आधरित किसी एक डाटा प्लान को चुनें .