त्यौहार के अवसर पर ब्रॉड बैंड के लिए विशेष छुट
निम्नलिखित लाभ के साथ एक माह का वाई -फ़ाई फ्री
मासिक सेवा शुल्क | फ्री |
---|---|
डाऊनलोड स्पीड | 6 जीबी तक 2 एमबीपीएस और उसके बाद 512 केबीपीएस तक असीमित फ्री यूसेजेस |
एक बार का इंस्टलेसन और टेस्टिंग चार्ज | Rs.200 हटा दिया है |
वाई फाई मॉडम रेफुर्बिश (refurbished) के लिए एक बार का अपफ्रंट चार्ज | Rs.100 हटा दिया है |
सेवा तथा शर्ते
1. उपरोक्त छूट दि. 31-03-2016 तक या इस स्कीम के तहत जब तक ब्रॉड बैड कनेक्श्न देने का प्रावधान फिजीबल होगा तब तक, जो भी पहले रहे तक रहेगी |
2. एमटीएनएल के केवल एसे ग्राहको को जिनकी लैंड लाइन 31 अगस्त 2015 को या उस से पहले लगाई गई हो ,को ही यह छूट दि जाएगी |
3. एमटीएनएल रिफ्रबिश(refurbished)वाई-फाई एडीएसएल राउटर देगा तथापि यदि ग्राहक स्वत: का वाई-फाई एडीएसएल राउटर लेना चाहता है तो ले सकता है |
4. एक माह की फ्री अवधि खत्म होने पर प्लान अपने आप "एक्स्प्रेस असीमित 600 नॉन कॉम्बो प्लान " मे परिवर्तित हो नियमित किया जाएगा | इस प्लान का विस्तृत विवरण निम्न प्रकार से है :
मासिक सेवा शुल्क | रु. 600 |
---|---|
डाऊनलोड स्पीड | 8 जीबी तक 2 एमबीपीएस और उसके बाद 1 एमबीपीएस तक असीमित फ्री यूसेजेस |
एमटीएनएल मासिक सीपीएफ़ चार्ज | रु 50 प्रति माह |
5. यदि ग्राहक 30 दिनो के बाद फ्री सेवा बंद करना चाहता है तो उसे लिखित रूप से एमटीएनएल के नजदीकी ग्राहक केंद्र को सूचित करना पड़ेगा | लिखित सूचना न मिलने पर एमटीएनएल यह मान लेगा की ग्राहक यह सेवा शुरू रखना चाहता हैऔर उसका प्लान अपने आप "एक्स्प्रेस असीमित 600 नॉन कॉम्बो प्लान " मे परिवर्तित हो जाएगा और उसे तदनुसार उपरोक्त दर से चार्ज भरना होगा |
6. ग्राहक फ्री सेवा अवधि के बाद हमारा कोइ अन्य ब्रॉड बैंड प्लान भी चुन सकता है |
7. यथा योग्य अतिरिक्त सर्विस टैक्स लगेगा |